विश्व बैंक की रिपोर्ट से खुलासा, भारत भेजी जाने वाली धनराशि में होगी 9% की गिरावट

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (07:41 IST)
वाशिंगटन। विश्व बैंक ने गुरुवार को अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस महामारी एवं वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण भारत प्रेषित की जाने वाली धन राशि 9 फीसदी गिरकर 76 अरब अमेरिकी डॉलर हो जायेगी।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से भेजे जाने वाले धन के मामले में भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलिपीन और मिस्र 2020 में शीर्ष 5 देशों में शुमार हैं।
 
विश्व भर में कोविड-19 महामारी एवं आर्थिक संकट जारी रहने के बीच 2019 की तुलना में विदेशों में काम करने वाले लोगों द्वारा अपने घर भेजे जाने वाले धन में 2021 तक 14 प्रतिशत की कमी आएगी।
 
विश्व बैंक ने हाल ही में अपनी अन्य रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि अगले वर्ष तक कोरोना के कारण कम से कम 15 करोड़ लोग गरीबी रेखा से भी निचली श्रेणी में चले जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी