यह है दुनिया सर्वाधिक व्यभिचारी शहर

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (14:51 IST)
विवाहेत्तर संबंधों को बढ़ावा देने वाली साइट एश्ले मेडिसन के हैक किए रिकॉर्ड्‍स से पता चलता है कि कनाडा की राजधानी का हर पांच में से एक आदमी व्यभिचारी हैं। शहर के लोगों ने इतनी अधिक संख्या में इस कुख्यात व्यभिचारी साइट पर साइन अप किया है।

उल्लेखनीय है कि ओटावा में आठ लाख 83 हजार लोग रहते हैं और इनमें दो लाख से ज्यादा लोगों ने एश्ले मेडिसन की कैनाडियन शाखा पर अपने एकाउंट्‍स बना रखे हैं। साइट की गोपनीय जानकारी को हैकरों ने अपने हाथ में ले लिया है और उनका कहना है कि वे इनमें से उन लोगों के नाम, पते उजागर कर देंगे जोकि अपने साथी को धोखा देते रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीति के अलावा अन्य क्षेत्रों में शक्तिशाली करियर रखने वाले लोगों के नाम ऐसे लोगों में सबसे ज्यादा होंगे क्योंकि इन क्षेत्रों में सफल लोगों का विवाह इनके करियर से बहुत प्रभावित होता है।  

डेलीमेलडॉटकॉम के लिए कीरन कोर्कोरन लिखती हैं कि ऐसा लगता है कि यह (ओटावा) अक्सर ही बर्फ से दबा रहने वाला साफ-सुथरा, उत्तर की ओर बसा शहर है लेकिन ओटावा की एक कामोत्तेजक समाज का एक अपराध की ओर प्रवृ‍त्त वर्ग भी है। हाल ही में, बड़े पैमाने पर आंकड़ों की जानकारी सार्वजनिक होने से यह बात सामने आती है कि यहां बड़ी संख्या में धोखेबाज रहते हैं।

कनाडा की राजधानी कुख्यात वेबसाइट एश्ले मेडिसन के यूजर्स का सबसे बड़ा अड्‍डा साबित हुई है। इस वेबसाइट पर दुनिया भर के तीन करोड़ 70 लाख लोगों की गोपनीय जानकारी थी जिसे पिछले सप्ताह चुरा लिया गया था। वेबसाइट की कनाडियन शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अकेले ओटावा में ही दो लाख से ज्यादा यूजर रजिस्टर हैं। यह शहर की समूची जनसंख्या के पांचवें भाग से ज्यादा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें