हो सकता है पाक का कूटनीतिक कदम : हाफिज सईद की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के कूटनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई भी होनी है। अत: कहीं न कहीं वह आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को यह संदेश देना चाहता है कि वह इस मामले में काफी गंभीर है।
भारत काफी समय से हाफिज को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाता रहा है, लेकिन, हाफिज की गिरफ्तारी के टाइमिंग पर संदेह होना लाजिमी है। इतना ही नहीं हाफिज पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है और उसे जमानत भी मिल चुकी है।