पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होने वाली इस सुनवाई पर भारत, पाकिस्तान समेत दुनियाभर की नजरें लगी हुई है। मामले से जुड़ी 10 खास बातें...
- अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 18 मई 2017 को कुलभूषण जाधव को मौत की सजा पर रोक लगाई।
- अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फरवरी 2019 में भी इस मामले में सुनवाई की थी। यह सुनवाई 4 दिन चली थी जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपनी अपनी दलीलें रखी थी। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा।