पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण लगभग 491 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, पड़ोसी मुल्क का एयरस्पेस बंद होने के चलते इसे अपनी उड़ानों को लंबे रूट से संचालित करना पड़ रहा था।
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयरमैन (NOTAM) को भारतीय मानक समय लगभग 12.41 पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि ‘तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकाशित एटीएस (हवाई यातायात सेवा) मार्गों पर सभी तरह के सिविलियन ट्रैफिक के लिए खुला है।