पारंपरिक मुस्लिम महिला के परिधान में लगाई गई आग

मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (17:08 IST)
न्यूयॉर्क। परेशान कर देने वाली एक घटना में यहां पारंपरिक इस्लामिक परिधान पहने हुए 36 साल की एक मुस्लिम महिला पर हमला किया गया और उसके कपड़े जला दिए गए। यह घटना 9/11 हमले की 15वीं बरसी के महज एक दिन पहले हुई।

 
शहर के फिफ्थ एवेन्यू में शनिवार की रात को यह महिला कहीं जा रही थी तब एक अज्ञात व्यक्ति ने लाइटर से उसके कपड़े में आग लगा दी। इस महिला की पहचान नहीं हो सकी है। फिफ्थ एवेन्यू में कई लक्जरी ब्रांडों की दुकानें हैं।
 
नागरिक अधिकारवादी संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस की न्यूयॉर्क शाखा (सीएआईआर-एनवाई) ने इस हमले की निंदा की जो हाल के दिनों एवं महीनों में इस प्रांत और अमेरिका में मुसलमानों पर हमलों की श्रृंखला में नवीनतम घटना है।
 
सीएआईआर-एनवाई ने न्यूयॉर्क के महापौर से नफरत के चलते होने वाले अपराधों की जांच कराने की अपील की है। महिला को अपनी बांह में गर्मी लगी और तब उसे पता चला कि उसके कपड़े में आग लग गई है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि उसने संदिग्ध को लाइटर के साथ जाते हुए देखा। महिला ने आग बुझाई और इस तरह वह घायल नहीं हुई। संदिग्ध ने हमले के दौरान कुछ नहीं कहा। वह फरार है। एनवाईपीडी हेट क्राइम्स टास्ट फोर्स इस हमले की पीछे की मंशा पता लगाने की कोशिश कर रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें