म्यांमार में सेना और रोहिंग्या मुसलमानों में संघर्ष, अब तक 96 की मौत

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2017 (08:24 IST)
म्यांमार (बर्मा) में सेना और मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के बीच चल रहे संघर्ष में मृतकों की संख्या बढ़कर 96 हो गई, जिनमें छह नागरिक भी शामिल हैं।
 
देश की नेता स्टेट काउंसिलर आंग सांग सू की के कार्यालय द्वारा ऑनलाइल पोस्ट की गई घोषणा में बताया गया है कि बृहस्पतिवार रात से शुरू हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई जिनमें से ज्यादातर लोग कथित तौर पर रोहिंग्या है।
 
मृतकों में 12 सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। मृतकों में छह लोगों की पहचान हिंदुओं के रूप में हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उग्रवादियों ने इनकी हत्या की है।
 
रखिन प्रांत के मुख्यमंत्री नी पू ने कहा, ‘हम स्थिरता लाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और अब हम देख सकते हैं कि इलाकों में स्थिरता कायम हो रही है। लेकिन किसी भी समय कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं नहीं कह सकता कि क्या होगा।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख