बैंकॉक। म्यांमार में हिंसा के चलते बांग्लादेश पलायन करने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या 1,23,000 है, जो पहले सोची गई संख्या से कहीं अधिक है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि 36,000 नए शरणार्थी पिछले 24 घंटों में प्रवेश किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर की प्रवक्ता विवियन तान ने कहा है कि पलायन करने वालों की संख्या 87,000 होने का कल अनुमान लगाया गया था, लेकिन संशोधित संख्या 1,23,000 है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि 36,000 नए शरणार्थी पिछले 24 घंटों में प्रवेश किए हैं। फिर भी यह संख्या काफी चिंताजनक है।
रोहिंग्या समुदाय का ताजा पलायन 25 अगस्त को शुरू हुआ, जब रोहिंग्या उग्रवादियों ने म्यांमार की पुलिस चौकियों पर हमला किया, जिस पर सुरक्षाबलों को इसके जवाब में अभियान चलाना पड़ा। गौरतलब है कि म्यांमार में साल 2002 में हुई हिंसा के बाद एक लाख से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश के शिविरों में रहने को मजबूर हैं। (भाषा)