यह बड़ा भावुक क्षण था : कविता कृष्णमूर्ति

सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (08:09 IST)
न्यूयॉर्क। बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति के लिए प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गॉर्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना कार्यक्रम पेश करना उनके जीवन में सबसे अधिक भावुक क्षणों में एक था।
 
मशहूर गायिका ने कहा, ‘मोदी एक प्रतिष्ठित नेता हैं जिन पर मुझे काफी विश्वास है। आज मुझे भारतीय होने का बहुत गर्व है। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है।’ उन्होंने अपने पति मशहूर वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम एवं बेटे के साथ अपना कार्यक्रम पेश किया।
 
उन्होंने ‘वैष्णव जन तो’ भजन पेश किया जो 15 सदी में कवि नरसिंह मेहता द्वारा गुजराती भाषा में लिखे गए लोकप्रिय भजनों में एक है। यह गांधीजी की दैनिक प्रार्थनाओं में गाया जाने वाला भजन था।
 
कविता कृष्णमूर्ति ने प्रसिद्ध ‘आई लव माई इंडिया’ गाना भी पेश किया जिससे मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मौजूद 30 हजार भारतीय मूल के अमेरिकियों में देशभक्ति का जोश पैदा हुआ। वहां मोदी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें