वॉशिंगटन। नई दिल्ली में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 दिवसीय यात्रा बेहद फलदायी एवं रचनात्मक रही, क्योंकि असैन्य परमाणु ऊर्जा से रक्षा एवं व्यापार तक के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त प्रगति हुई।
प्रधानमंत्री की चौथी अमेरिका यात्रा के दौरान और पहले किए गए विभिन्न समझौतों का हवाला देते हुए राजदूत ने कहा कि वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया। असैन्य परमाणु, रक्षा, जलवायु, ऊर्जा, नए वाणिज्य दूतावास, जनता का जनता से संपर्क, साइबर, व्यापार आदि पर काम हुआ। (भाषा)