मोदी की अमेरिकी यात्रा रही बेहद फलदायी एवं रचनात्मक : राजदूत वर्मा

गुरुवार, 9 जून 2016 (17:09 IST)
वॉशिंगटन। नई दिल्ली में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 दिवसीय यात्रा बेहद फलदायी एवं रचनात्मक रही, क्योंकि असैन्य परमाणु ऊर्जा से रक्षा एवं व्यापार तक के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त प्रगति हुई।
मोदी की अमेरिका यात्रा पूरी होने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा कि यह एक बेहद फलदायी एवं रचनात्मक दौरा रहा है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठकें आयोजित कीं और कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित किया।
 
मोदी और ओबामा के बीच मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक के अलावा प्रधानमंत्री और अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के बीच हुई अधिकतर बैठकों में वर्मा मौजूद थे।
 
भारतीय मूल के इस शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने मोदी द्वारा कांग्रेस को दिए गए भाषण का संदर्भ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि एक नया संगीत गूंजने के लिए तैयार है।
 
प्रधानमंत्री की चौथी अमेरिका यात्रा के दौरान और पहले किए गए विभिन्न समझौतों का हवाला देते हुए राजदूत ने कहा कि वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया। असैन्य परमाणु, रक्षा, जलवायु, ऊर्जा, नए वाणिज्य दूतावास, जनता का जनता से संपर्क, साइबर, व्यापार आदि पर काम हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें