प्रधानमंत्री मोदी की ओबामा से संक्षिप्त मुलाकात

रविवार, 4 सितम्बर 2016 (17:40 IST)
हांगझोऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे अमेरिका के राष्ट्रपति और विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात की। मोदी और ओबामा की संक्षिप्त मुलाकात उस समय हुई, जब वे चीन के इस पूर्वी शहर में समारोह स्थल पर एक सामूहिक फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर एकत्र हुए थे।
इससे पहले दिन में शिखर सम्मेलन से इतर मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ मुलाकात की। वियतनाम से शनिवार को यहां पहुंचे मोदी का रविवार शाम तक सऊदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है।
 
दिल्ली रवाना होने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री से मुलाकात करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें