हमने किसी एक वर्ग या कुछ लोगों के सीमित विकास का नहीं, बल्कि सबके विकास का संकल्प लिया। मेरी सरकार का मोटो है, 'सबका साथ सबका विकास'। प्रगति के लिए हमारा विजन समावेशी है। यह समावेशी दर्शन मेरी सरकार की हर नीति का, हर योजना का आधार है।
आमतौर पर बिना लिखा पढ़ने वाले मोदी से यह चूक इसलिए हुई कि वे लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस गलती का संज्ञान लिया और इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीएमओ ने इसे ट्विटर अकाउंट से हटा लिया, किंतु जब तक यह कई बार रीट्वीट किया जा चुका था। (वार्ता)