Narendra Modi inaugurates modern hospital in Bhutan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भूटान (Bhutan) की राजधानी थिम्पू में भारत के सहयोग से निर्मित एक आधुनिक अस्पताल (modern hospital) का शनिवार को उद्घाटन किया। मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ मिलकर थिम्पू में 'ज्ञाल्त्सुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल' का उद्घाटन किया। यह इस हिमालयी देश के लोगों को समर्पित एक भूटान-भारत मित्रता परियोजना है।
मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित : भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत करने के लिए 2 दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की और प्रधानमंत्री टोबगे से बातचीत की। भूटान नरेश ने शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वाले वे पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
पुरस्कार भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित : प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि मैं बड़ी विनम्रता के साथ 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' सम्मान स्वीकार करता हूं। मैं यह सम्मान देने के लिए महामहिम भूटान नरेश का आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं। मुझे विश्वास है कि भारत-भूटान के संबंध बढ़ते रहेंगे और हमारे नागरिकों को फायदा पहुंचाएंगे।