#modiinisrael : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसराइल में भव्य स्वागत

Webdunia
मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (18:35 IST)
तेल अवीव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय इसराइल दौरे पर मंगलवार को तेलअवीव पहुंचे। एयर इंडिया के
विशेष विमान से इसराइल पहुंचे मोदी का यहां भव्य स्वागत हुआ। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन ने स्वयं विमानतल पर पहुंचकर मोदी की अगवानी की। विदेश नीति के जानकारों का मानना है कि मोदी के इस दौरे से भारत और इसराइल के संबंधों में नई मजबूती आएगी। मोदी की यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो इसराइल की यात्रा पर पहुंचे हैं।
 
* किसी भी प्रधानमंत्री का इसराइल में इतना भव्य स्वागत पहले नहीं हुए। प्रोटोकॉल को परे रखकर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू स्वयं मोदी का स्वागत करने पहुंचे।
* सफेद सूट में इसराइल पहुंचे मोदी ने विमान से बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिले।
* मोदी के उतरने के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। 
* प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हाथ जोड़कर हिन्दी में कहा, मेरे दोस्त मोदी, आपका इसराइल में स्वागत है। 
ALSO READ: 'इजरायल' हमारा दोस्त था, है और रहेगा
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शलोम कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। 
* मोदी ने कहा कि इसराइल भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद।
* भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इसराइल आना गर्व की बात। 
* मेरा दौरा दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती का प्रतीक। 
* भारत पुरानी सभ्यता लेकिन युवा देश है। 
अगला लेख