न्यूयॉर्क में यहूदी समूह से मिलेंगे मोदी

सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (12:37 IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह होने वाली अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका में बसे यहूदी समूहों से मिलेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके इसराइली समकक्ष के बीच इसके बाद बैठक होगी।

सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री 28 सितंबर को यहूदी समूहों से मिलेंगे। उसी दिन वे प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हजारों भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करेंगे।

एक प्रभावशाली अमेरिकी यहूदी समूह ने मोदी को उनकी चुनावी जीत के बाद बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि उनके नेतृत्व में भारत का अमेरिका और इसराइल के साथ संबंध मजबूत होगा।

मोदी का ग्राउंड जीरो भी जाने का कार्यक्रम है। वहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हुआ करता था, जो 2001 में अलकायदा के आतंकवादी हमले में ध्वस्त हो गया था। मोदी के नए 9/11 संग्रहालय में भी जाने की उम्मीद है।

स्वराज 1 अक्टूबर को अपने इसराइली समकक्ष एविगडोर लिबरमैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें