सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस जलवायु समझौते के तहत कार्बन उत्सर्जन में कटौती की भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी। मोदी ने वैश्विक उद्योगों को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उनके लिए ‘अनंत अवसर हैं।’ एक आर्थिक मंच में मोदी के संबोधन एवं उसके बाद सवाल जवाब सत्र में उनकी बात पर कई बार तालियां बजीं। उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसमें चीन के साथ संबंध, आतंकवाद, डोनाल्ड ट्रंप, वेद और युवा शक्ति शामिल थे।