एल्माउ (जर्मनी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने अपने-अपने नागरिकों और वैश्विक हितों के लिए द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों को और मजबूत करने तथा आपसी रणनीतिक साझेदारी को गति प्रदान करने को लेकर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण जर्मनी के श्लोस एल्माउ में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर शोल्ज से मुलाकात की।
मोदी रविवार से अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं। मोदी ने ट्वीट किया कि शोल्ज के साथ बेहतरीन मुलाकात (हुई)। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी से ओतप्रोत उनकी मेहमाननबाजी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे मुख्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमने पूरी दुनिया के लिए पर्यावरणीय मैत्री को और बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया।