नरेन्द्र मोदी से ऑस्ट्रेलिया हो गया सम्मोहित

गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (09:38 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की प्रथम यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया, उसे देखकर यहां के प्रधानमंत्री टोनी एबट से लेकर विक्टोरियाई बहुसंस्कृति मंत्री मैथ्यू गेय सहित अन्य ऑस्ट्रेलियाई नेता मंत्रमुग्ध रह गए।

मोदी ने अपनी पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान चार बड़े शहरों ..ब्रिसबेन, केनबरा, सिडनी और मेलबर्न की यात्रा की। पिछले 28 साल में इस देश की यात्रा करने वाले वह प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वह जहां कहीं भी गए प्रवासी भारतीय उमड़ पड़े और उनकी यात्रा अखबार की सुखिर्यां बटोरती रही। एबट ने अपने भाषण में स्वीकार किया कि देश ने किसी भी नेता का इतना शानदार स्वागत होते नहीं देखा है।
 
एबट ने संसद में कहा, प्रधानमंत्री मोदी को जो अनुराग मिला वह किसी नेता को मिलते नहीं देखा गया। गेय ने मेलबर्न में मोदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। उन्होंने टिप्पणी की है कि किसी नेता के लिए ऐसा उत्साह देखकर वह मंत्रमुग्ध रह गए।
 
सिडनी में मोदी के भाषण के दौरान 16,000 लोग मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने सिडनी कार्यक्रम के बारे में कहा कि मोदी ने सिडनी के स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। द एज वेबसाइट और एबीसी न्यूज चैनल ने संसद के भाषण का सीधा प्रसारण किया। द एज ने कहा कि मोदी ने संसद भवन को रॉकस्टार मंच में तब्दील कर दिया। विक्टोरिया और अन्य स्थानों पर उनके कार्यक्रम में कई क्रिकेट खिलाड़ी भी उपस्थित थे। स्टीव वॉ, ग्लेन मैकग्राथ, विक्टोरिया में उनके कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सिडनी में बेट्र ली ने मोदी का अभिनंदन किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें