हब्बल टेलीस्कोप ने कैद की आकाशगंगाओं के बीच ब्रह्मांडीय स्माइली

सोमवार, 5 नवंबर 2018 (12:14 IST)
वॉशिंगटन। वॉशिंगटन। अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने आकाशगंगाओं की ऐसी बनावट को चिह्नित किया है जो आसमान में एक हंसते हुए चेहरे जैसा प्रतीत होता है।
 
टेलीस्कोप के वाइड फील्ड कैमरा थ्री (डब्ल्यूएफसीथ्री) से ली गई तस्वीर में सभी आकारों और रंगों की आकाशगंगाओं से भरी अंतरिक्ष के बीच एक पट्टी दिखती है जिनमें से ज्यादातर गैलेक्सी क्लस्टर एसडीएसएस जे0952+3434 से संबंधित हैं। 
 
नासा ने एक बयान में बताया कि मध्य से थोड़ा नीचे आकाशगंगाओं की ऐसी बनावट थी, जो मुस्कुराते हुए चेहरे सी मालूम होती हैं। पीले रंग के दो बिंदु धनुष के आकार में दिखती रोशनी के ऊपर चमकते हुए नजर आते हैं। 
 
हब्बल ने ये तस्वीरें अपने उस प्रयास के क्रम में खींची जिसमें पूरे ब्रह्मांड में नए सितारे कैसे उत्पन्न होते हैं यह जानने की कोशिश की गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी