नासा का मून मिशन आर्टेमिस टला, इंजन 3 में आई खराबी

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2022 (18:21 IST)
नई दिल्ली। नासा का मून मिशन आर्टेमिस-1 फिलहाल टल गया है। नासा ने ट्‍वीट कर बताया है कि इं‍जन 3 में खराबी आने के कारण यह मिशन टाल दिया गया है। 
 
नासा के मुताबिक अब यह लॉन्चिंग 2 या 5 सितंबर को हो सकती है, लेकिन इंजन में खराबी आने के कारण फिलहाल इस मिशन को रोक दिया गया है। 
ALSO READ: अमेरिका का नया चंद्र अभियान 'आर्तेमिस', इरादा चंद्रमा पर अड्डा बनाना
ALSO READ: अंतरिक्ष-खोजी वोयेजर1 भेज रहा रहस्यमय संकेत
क्या है आर्टेमिस मिशन? : नासा का आर्टेमिस-1 मिशन आर्टेमिस परियोजना का पहला चरण है, जिसका उद्देश्य 2025 में मनुष्यों को एक बार फिर चंद्रमा पर ले जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह 6 बजकर 3 मिनट पर लॉन्च होना था, लेकिन इंजन में खराब के चलते ऐसा नहीं हो सका। हालांकि आर्टेमिस-1 लॉन्च में कोई भी इंसान शामिल नहीं होगा। इस मिशन का उद्देश्य एसएलएस अंतरिक्ष यान की ताकत और ओरियन अंतरिक्ष यान की फिटनेस और हीट शील्ड का परीक्षण करना है।
<

#Artemis I update: Launch is currently in an unplanned hold as the team works on an issue with engine number 3 on the @NASA_SLS core stage. Operations commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS https://t.co/mFyoeRMC6q

— NASA (@NASA) August 29, 2022 >
मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर लंबे समय तक उपस्थिति बनाना है। आर्टेमिस-1 एसएलएस अंतरिक्ष यान के लिए चंद्रमा के चारों ओर 42 दिवसीय यात्रा है। इसके बाद ओरियन को चंद्र सतह के चारों ओर जाने में कुल 10 दिन लगेंगे।