नरेन्द्र मोदी गद्‍गद, सुषमा स्वराज को दी बधाई

सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (20:18 IST)
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज के भाषण से गद्‍गद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर उन्हें बधाई दी है। 
मोदी सुषमा टैग कर किए अपने ट्‍वीट में कहा कि सुषमा ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों को प्रभावी और स्पष्ट तरीके से रखा। 
 
उल्लेखनीय है कि सुषमा ने अपने भाषण में न सिर्फ पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया बल्कि वैश्विक समुदाय को भी आतंकवाद के मुद्दे पर नसीहत दी। साथ ही उन्होंने सुरक्षा परिषद के विस्तार की बात भी कही।

वेबदुनिया पर पढ़ें