नवाज शरीफ बोले, दोषपूर्ण तंत्र की जगह नया कानून लाएंगे

रविवार, 13 अगस्त 2017 (07:43 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह देश के पुराने और दोषपूर्ण तंत्र की जगह नया कानून लाने का प्रयास करेंगे जो प्रधानमंत्रियों को अचानक निष्कासित करने को खत्म करेगा।
 
शरीफ ने इस्लामाबाद से लाहौर तक की रैली के अंतिम चरण में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नया संविधान लाने का प्रयास शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीनेट चेयरमैन द्वारा दिए गए सुझाव का पूरी तरह से समर्थन करती है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें