नवाज शरीफ ने अमेरिका के सामने फिर अलापा कश्मीर का राग

मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (08:22 IST)
न्यूयॉर्क। कश्मीर में आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े नए वाकयुद्ध के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार इस मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी और अफगान-पाक मामले के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन भी इस मुलाकात में मौजूद थे।
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे शरीफ ने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों का आह्वान किया कि भारत को कश्मीर में कथित बर्बरताओं से रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए वह कश्मीर मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें