पाक पीएम नवाज शरीफ के भाग्य का फैसला आज

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (08:58 IST)
इस्लामाबाद। मुश्किलों से घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं उनके परिवार के खिलाफ पनामागेट मामले में पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को फैसला सुनाएगा।
 
सर्वोच्च अदालत की ओर से देर शाम जारी पूरक कार्य सूची के अनुसार फैसला सुबह 11:30 बजे सुनाया जाएगा। आज फैसला सुनाने की बात बहुत सारे लोगों के लिए हैरान करने वाली रही क्योंकि पहले कहा गया था कि न्यायालय की दो सप्ताह की कार्य सूची में पनामा मामला शामिल नहीं है।
 
शरीफ के परिवार पर धनशोधन के जरिए विदेश में संपत्ति अर्जित करने के आरोप के मामले की जांच के लिए संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया गया था। कहा जा रहा है कि नवाज की कुर्सी गई तो उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। 
 
शरीफ पर प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान धनशोधन के जरिए लंदन में संपत्ति बनाने के आरोप हैं और इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें