ऑस्ट्रेलिया में लोग अजीब समस्या से दो चार हो रहे हैं। एक 7-वर्षीय लड़की के साथ साथ, सारे देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें सुई भरी स्ट्रॉबेरीज से चोट लगी है। इस बाबत पहला केस क्वींसलैंड में सामने आया। इसके बाद देश के अन्य इलाकों में भी स्ट्रॉबेरीज के अंदर सुई घुसी हुईं पाई गईं। ये किसी एक ब्रांड की समस्या नहीं बल्कि स्ट्रॉबेरीज के कई ब्रांड्स में सुईयां मिली है। आलम ये हो चला है कि सुपरमार्केट्स में स्ट्रॉबेरीज की बिक्री बंद हो गई है।
पुलिस ने दी लोगों को सचेत रहने की सलाह
देश के कई इलाकों में पुलिस ने लोगों को स्ट्रॉबेरी खरीदने को लेकर आगाह किया। जब से क्वींसलैंड, न्यूसाउथ वैल्स और विक्टोरिया में स्ट्रॉबेरीज के अंदर से सुई मिली हैं, पुलिस ने सलाह जारी की है कि बेहतर होगा लोग सारी स्ट्रॉबेरीज फेंक ही दें।