प्राप्त जानकारी के आधार पर 'नीदरलैंड का वेनिस' कहा जाने वाला एक और नगर इस धरती पर मौजूद है जिसे 'गिएथूर्न' के नाम से जाना जाता है। इस शहर की आबादी महज 2,600 के करीब है। यहां सड़कों से ज्यादा नहरों का उपयोग किया जाता है।
कहीं भी आना-जाना हो तो लोग नहरों से ही जाते हैं। यहां पोस्टमैन भी अपनी डाक नाव के जरिए बांटने जाता है। दरअसल, इस शहर की नहरों का जाल अत्यधिक प्रभावशाली है। दूर-दूर तक फैले हुए खेतों में जाने के लिए भी लोग इन्ही नहरों का इस्तेमाल करते हैं।