हालांकि इतिहास में उनका नाम विवाद से भी जुड़ा है। उनके पारिवारिक प्रवक्ता डलामिनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, लोगों को यह सूचित करते हुए बेहद दु:ख हो रहा है कि मिसेज विनी मैडिकिजेला-मंडेला का सोमवार को जोहानसबर्ग स्थित नेटकेयर मिलपार्क अस्पताल में निधन हो गया।