नेपाल के प्रधानमंत्री ने की रक्तदान करने की अपील

रविवार, 26 अप्रैल 2015 (23:23 IST)
काठमांडू। प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज नेपाल के लोगों से अपील की कि रक्तदान करें क्योंकि विनाशकारी भूकंप में छह हजार से ज्यादा जख्मी लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में इसकी सख्त जरूरत है।
 
कोइराला ने कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद व्यावसायियों से कहा कि खाद्य आपूर्ति की कमी को दूर करने के लिए बड़ी दुकानें खोलें।
 
सरकार ने अस्पताल के नजदीक सभी दवा दुकानों को सामान्य तरीके से काम करने के निर्देश दिए। माईरिपब्लिका डॉट कॉम के मुताबिक सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
बैठक के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने की भी अपील की। उधर बचावकर्मियों ने नेपाल के टूट चुके घरों और भवनों के टनों मलबे में आज भी लोगों को ढूंढने का अभियान जारी रखा। 
 
देश में कल आए भूकंप में 2400 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पांच भारतीय शामिल हैं। इसमें छह हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें