नेपाल में आए भूकंप के झटके

सोमवार, 29 जून 2015 (17:05 IST)
काठमांडू। नेपाल में सोमवार को 5 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 2 महीने पहले आए 2 विनाशकारी  भूकंप और उनके बाद के 330 से अधिक झटके झेल चुके लोगों में दहशत फैल गई।
 
नेशनल सीस्मोलोजिकल सेंटर के अनुसार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र  राजधानी काठमांडू से पूरब में करीब 150 किलोमीटर दूर रामछाप जिले में था।
 
नेपाल में 25 अप्रैल और 12 मई को विनाशकारी भूकंप आया था जिससे करीब 9,000 लोग मारे गए  थे और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था। इन भूकंपों के बाद रिक्टर स्केल पर 4 और उससे अधिक की  तीव्रता के 334 बाद के झटके महसूस किए गए थे।
 
यहां दिन में 1 बजकर 22 मिनट पर 3.3 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र  शहर के दक्षिण हिस्से में था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें