नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया इस्तीफा

बुधवार, 24 मई 2017 (19:03 IST)
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए समझौते के अनुरूप बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
प्रचंड (62) ने राष्ट्र के नाम संदेश में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का पद संभालने के समय नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए समझौते को निभाने का फैसला किया है। मैं अभी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।
 
उनके इस्तीफे से नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा के नए प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। गत वर्ष सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के बीच यह तय हुआ था कि स्थानीय निकायों के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रचंड अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव देउबा के नेतृत्व में होंगे। 
 
- कौन हैं प्रचंड? 

वेबदुनिया पर पढ़ें