इन तस्वीरों में डिक के अलावा तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति बुश, उनकी पत्नी लॉरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडालिजा राइस, सीआईए निदेशक जॉर्ज टेनेट, चेनी के शीर्ष वकील, चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रू कार्ड की प्रतिक्रियाएं साफ देखी जा सकती हैं, जिसमें वे बेहद चिंतित नजर आ रहे थे।
गौरतलब हो कि अमेरिका में हुए इस घातक हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की लगभग 100 मंजिल से ऊंची इमारत में आतंकियों ने जेट विमान को मिसाइल की तरह घुसा दिया था। इसमें हमले लगभग 2,996 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले का प्रमुख ओसामा बिन लादेन था। अमेरिका ने ओसामा को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ढेर कर दिया था।