लंदन। मानव उत्पत्ति और मानव विकास को लेकर सालों से शोध जारी है। अभी तक हमने यह सुना है कि इंसानों का जन्म करोड़ों साल के 'Evolution' या क्रमागत विकास के कारण हुआ है। शोध के दौरान प्राप्त हुए जीवाश्म इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पृथ्वी पर इंसान भले ही लाखों साल पहले आ गए हों, लेकिन गुफाओं में चित्र बनाना 30 हजार साल पहले और लेखन का कार्य साढ़े पांच हजार वर्ष पूर्व शुरू हुआ। हमने यह भी पढ़ा है कि इंसानों का शरीर और रहन-सहन पहले बंदरों की तरह था।