चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, जी-7 में बनी 600 अरब डॉलर की ढांचागत निवेश योजना
मंगलवार, 28 जून 2022 (00:07 IST)
एल्माउ (जर्मनी)। दुनिया के 7 विकसित देशों के संगठन समूह-7 (जी-7) के नेताओं ने भारत जैसे विकासशील देशों में ढांचागत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2027 तक 600 अरब डॉलर का वित्त जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है।
जी-7 देशों की इस पहल को चीन की तरफ से चलाई जा रही बेल्ट एवं रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।(भाषा)