संयुक्त राष्ट्रसंघ में सुषमा स्वराज के भाषण की 5 बड़ी बातें...

सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (19:53 IST)
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देशवासियों की उम्मीदों के अनुरूप पड़ोसी देश पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से मंच से करार जवाब भी दिया और संदेश भी। हिन्दी में दिए उनके भाषण के दौरान कई बार तालियां भी बजीं...
सुषमा ने उड़ी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ रणनीति बनानी चाहिए और जो भी देश इस तरह की रणनीति में शामिल नहीं होना चाहता है, उसे अलग थलग कर देना चाहिए। उनका इशारा सीधे सीधे पाकिस्तान की तरफ था।
 
पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए सुषमा ने कहा कि दुनिया ऐसे भी देश हैं, जिनका आतंकवाद को पालना शौक बन गया है। संयुक्त राष्ट्र को ऐसे देशों की पहचान करनी चाहिए, जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिह्नित आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं। ऐसे देशों की विश्व समुदाय में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
 

सुषमा ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अभिन्न रहेगा। अत: पाकिस्तान को कश्मीर को लेकर नापाक मंसूबे पालना बंद कर देना चाहिए। बलूचिस्तान का मुद्दा उठाते सुषमा ने कहा जिनके घर शीशे के हैं, वे दूसरों पर पत्थर फेंके। बलूचिस्तान में अत्याचारों की पराकाष्ठा हो रही है। 

सुषमा ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अभिन्न रहेगा। अत: पाकिस्तान को कश्मीर को लेकर नापाक मंसूबे पालना बंद कर देना चाहिए। बलूचिस्तान का मुद्दा उठाते सुषमा ने कहा जिनके घर शीशे के हैं, वे दूसरों पर पत्थरन फेंके। बलूचिस्तान में यातनाओं की पराकाष्ठा हो रही है। 

नवाज शरीफ के आरोपों पर सुषमा ने कहा कि हमने शर्तों के आधार पर नहीं बल्कि मित्रता के आधार पर सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन सीमा पार से आया आतंकवादी बहादुर अली हमारे पास जिंदा सबूत है। हमें यह भी देखना होगा कि इन आतंकवादियों को कहां से धन मिलता है और कौन इनका मददगार है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें