ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर से हमले से पहले एक बड़ा घोषणापत्र भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रंप को नई श्वेत पहचान एवं साझा मकसद का चिह्न करार दिया था। ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है, उन्होंने कहा, 'मैंने इसे नहीं पढ़ा।'
हमलावर ने पोस्ट किया 74 पेज का दस्तावेज : उल्लेखनीय है कि हमलावर ने सोशल मीडिया पर 74 पृष्ठों का एक दस्तावेज भी पोस्ट किया था। इसमें उसने बताया कि इस जघन्य वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया है। उसने खुद को एक 'श्वेत राष्ट्रवादी' बताया है, जो आव्रजकों से बेहद घृणा करता है।
पाकिस्तान को सराहा : ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक फेसबुक पर हमलावर ने अपनी पाकिस्तान की यात्रा को लेकर एक पोस्ट लिखा था। इसमें उसने लिखा था कि दुनिया में सबसे अधिक योग्य, दयालु और विनम्र लोगों से भरा एक अविश्वसनीय स्थान पाकिस्तान में है। हमलावर ने कहा कि उसने हमले की साजिश तो लगभग दो साल पहले ही कर ली थी। लेकिन उस समय जगह का चयन नहीं कर पाया था। तीन महीने पहले उसने जगह का चयन किया कि हमला कहां करना है।