विल्सन सेंटर ने बताया है कि वे भारत-चीन संबंध को लेकर एक किताब प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। इसके साथ ही वे विल्सन सेंटर द्वारा भारत को लेकर किए जाने वाले कामों पर भी काम करेंगी। निरुपमा (66 साल) भारत की चीन में पहली महिला राजदूत थीं और वे विदेश मंत्रालय के लिए पहली महिला प्रवक्ता थीं। वे साल 2009-2011 के बीच भारत की विदेश सचिव भी रही हैं।