उत्तर कोरिया की इंटरनेट सेवा फिर हुई ठप

रविवार, 28 दिसंबर 2014 (17:21 IST)
प्योनयांग। उत्तर कोरिया की इंटरनेट सेवा तथा 36 मोबाइल नेटवर्क शनिवार को फिर से ठप हो गए  जिससे अमेरिका के साथ उसका तनाव और बढ़ गया। दोनों देशों के बीच तनाव सोनी पिक्चर पर  साइबर हमले के साथ शुरू हुआ था और अमेरिका ने इसका दोष उत्तर कोरिया पर मढ़ा था।
 
शनिवार को प्योनयांग के समय के अनुसार 7.30 बजे शाम से 9.30 बजे रात तक उत्तर कोरिया  का इंटरनेट तथा 3जी मोबाइल नेटवर्क ठप पड़ गया। यह खबर शिन्हुआ ने दी है।
 
उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग के नीति विभाग ने इंटरनेट ठप होने के लिए अमेरिका को दोषी  ठहराया। नीति विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को एक बार फिर सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले के  आरोप का खंडन किया और कहा कि वह अमेरिका के साथ इसकी संयुक्त जांच के लिए तैयार है।  उत्तर कोरिया का इंटरनेट पिछले सप्ताह से ही अस्थिर है और मंगलवार को यह 9 घंटे तक ठप रहा।
 
इस बीच वॉशिंगटन से मिली एक अन्य खबर के अनुसार अमेरिका उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा  विभाग की उस टिप्पणी पर मौन है जिसमें सोनी पिक्चर पर साइबर हमले के आरोप को प्योनयांग  पर मढ़ने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बार-बार के आरोप के चलते उत्तर कोरिया ने उनकी तुलना  'बंदर' से कर दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें