उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (11:19 IST)
सोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध लगवाने के लिए नेतृत्व करने पर अमेरिका को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका परमाणु परीक्षण के मामले को सुरक्षा परिषद में अपने तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है जबकि यह परीक्षण वैध आत्मरक्षात्मक उपायों का हिस्सा है। प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अवैध तथा गैरकानूनी प्रस्तावों को लाता है तो निश्चित रूप से उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
गौरतलब है कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बैठक बुलाने का आग्रह किया था।
 
उत्तर कोरिया ने गत रविवार को अपने 6ठे परमाणु बम का परीक्षण किया था लेकिन अन्य देशों का कहना है कि यह हाइड्रोजन बम था। इस परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अमेरिका और विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख