उ. कोरिया ने किया तीन बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण
मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (08:01 IST)
सोल। उत्तर कोरिया ने आज तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री हिस्से से तीन बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जिसकी मारक क्षमता पांच सौ से छह सौ किलोमीटर के बीच थी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि इस मिसाइल का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया ने अपने उत्तरी क्षेत्र ह्वानग्जू से स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 45 मिनट से छह बजकर 40 मिनट के बीच किया।
उन्होंने बताया कि इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता पांच सौ से छह सौ किलोमीटर के बीच थी जो दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान सहित पूरे देश पर हमला करने में सक्षम है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने जून में मध्यम दूरी तक मार करनेवाली और इस महीने पनडुब्बी से छोड़े जानेवाली मिसाइल का प्रक्षेपण सहित हाल के महीने में कई बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। (वार्ता)