दक्षिण कोरिया के सरकार समर्थित वित्तीय सुरक्षा संस्थान (एफएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले उत्तर कोरिया की ओर से हैकिंग के जो प्रयास किए गए, वे सामाजिक गड़बड़ी फैलाने और सरकारी या सैन्य जानकारी चुराने के लिए किए गए प्रतीत होते थे लेकिन कुछ वर्षों से अब उसका मुख्य ध्यान विदेशी मुद्रा इकट्ठा करने की तरफ हो गया है।
दक्षिण कोरिया के सरकारी और व्यवसायिक संस्थानों में वर्ष 2015 से 2017 के बीच हुए संदिग्ध साइबर हमलों के विश्लेषण संबंधी हालिया रिपोर्ट में लजारस से जुड़े अंडारिएल नामक एक अन्य हैकिंग समूह की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'ब्लुएनोरोफ और अंडारिएल दोनों लजारियस से जुड़ें हैं लेकिन उनके लक्ष्य और उद्देश्य भिन्न हैं।' (वार्ता)