केसीएनए ने कहा कि मिसाइलों ने कोरिया के पूर्वी सागर में तैरते लक्ष्यों को सटीकता से पहचान लिया और उनपर निशाना साध लिया। एक माह से भी कम समय में प्योंगयांग की ओर से किया गया यह पांचवा परीक्षण था जो उत्तर कोरिया पर उसके हथियार कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए बनाए जा रहे वैश्विक दबाव को दरकिनार करते हुए किया गया। (भाषा)