उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (09:25 IST)
सोल। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी समुद्री तट पर पश्चिमी क्षेत्र से मंगलवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी। जर्मनी में इस सप्ताह के अंत में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन से पहले इस मिसाइल का परीक्षण उत्तरी प्योंगयांग प्रांत से किया गया है।
 
जापानी सरकार ने इस परीक्षण का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इस मिसाइल के जापान के एक्सक्लूजिव इकोनॉमिक ज़ोन (ईईजेड) में उतरने की संभावना है जो अपने समुद्र तट ताकाहिरो हिरानो से 200 समुद्री मील तक फैला है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है।
 
उत्तर कोरिया ने इससे पहले पिछले महीने कई मिसाइलों का परीक्षण किया था। यह उत्तर कोरिया का इस साल किया गया ग्यारहवां परीक्षण है।
 
जर्मनी में 07 से 08 जुलाई तक जी-20 देशों का सम्मेलन होगा जिसमे अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के नेता उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण पर लगाम लगाने के प्रयासों पर चर्चा कर सकते है।
 
उत्तर कोरिया का आज किया गया परीक्षण अमेरिका में चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर किया गया है। उत्तर कोरिया इससे पहले भी इस अमेरिकी अवकाश पर मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चीन और जापान के नेताओं से बातचीत की थी। ये दोनों देश उत्तर कोरिया के साथ चल रहे टकराव में महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भूमिका रखते हैं। ट्रंप ने बार-बार चीन को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके स्थिति नियंत्रित करने को कहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें