जापान ने की निंदा : इस बीच जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को बिल्कुल अस्वीकार्य करार देते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। जापान की सरकार के प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री शिंजो आबे के संपर्क में बने हुए हैं। आबे इस समय यूरोप की यात्रा पर हैं। सुगा ने कहा कि अधिकारी मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।