उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, क्या बोला अमेरिका...

शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (07:46 IST)
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के उत्तरी क्षेत्र से शनिवार तड़के एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी सेना के अनुसार परीक्षण के बाद मिसाइल उत्तर कोरिया के क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाई और इससे उत्तरी अमेरिका को कोई खतरा नहीं है। 
 
अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रवक्ता कमांडर डेव बेनहैम ने बताया कि उत्तर कोरिया ने आज स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजकर 33 मिनट पर पुकचेंग हवाई अड्डे के पास से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
 
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस बात की आशंका है कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की केएन-17 मिसाइल का परीक्षण किया जिसमें उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद विस्फोट हो गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर चीन का अपमान किया है। यह बेहद बुरा है।
 
जापान ने की निंदा : इस बीच जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को बिल्कुल अस्वीकार्य करार देते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। जापान की सरकार के प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री  शिंजो आबे के संपर्क में बने हुए हैं। आबे इस समय यूरोप की यात्रा पर हैं। सुगा ने कहा  कि अधिकारी मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें