आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैकिंग के प्रयास पाकिस्तान से संबद्ध हैकरों ने किए हो सकते हैं। हालांकि वे अब भी इस संबंध में ठीक-ठीक विवरण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।‘ब्लैक कैट’ कमांडो से जुड़ी वेबसाइट का यहां एनएसजी मुख्यालय से रख-रखाव किया जाता है और बल, उसके उद्भव और अभियानों के बारे में बुनियादी सूचना देता है। मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के नोटिस में लाया गया है और 'उपचारात्मक कार्रवाई' प्रक्रिया में है। प्रतिष्ठित कमांडो बल की स्थापना 1984 में की गई थी। (भाषा)