आईएस के खिलाफ लड़ाई तीसरा विश्व युद्ध नहीं : ओबामा

बुधवार, 13 जनवरी 2016 (09:19 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए जाने के खिलाफ चेताते हुए कहा है कि आईएस के खिलाफ लड़ाई को तीसरे विश्व युद्ध की तरह नहीं दिखाया जाना चाहिए।
 
ओबामा ने सीनेट में दिए अपने अंतिम भाषण में कहा कि हमारा आईएसआईएल के खात्मे पर ध्यान केन्द्रित है लेकिन आईएस के खिलाफ लड़ाई को तीसरे विश्व युद्ध की तरह नहीं दिखाया जाना चाहिए। हमे इस आतंकवादी संगठन के खात्मे पर ही ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
 
उन्होंने कांग्रेस से इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई के लिए सैन्य बल (एयूएमएफ) के इस्तेमाल के लिए एक औपचारिक अनुमोदन पारित करने का आग्रह किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें