ब्रिटेन से बाहर जा सकती हैं एक तिहाई कंपनियां, ब्रेक्जिट से मंडराए आशंका के बादल

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (11:29 IST)
लंदन। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए किए जा रहे ब्रेक्जिट समझौते पर मंडराते आशंका के बादलों को देखते हुए ब्रिटेन की 29 प्रतिशत कंपनियां या तो अपने ऑपरेशंस को किसी दूसरे देश में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही हैं या उन्होंने स्थानांतरण योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया है।


समाचार पत्र द ग्रॉर्डियन में प्रकाशित लॉबी समूह इंस्टिट्यूट ऑफ डारेक्ट्रर के हालिया सर्वेक्षण में यह आंकड़े सामने आए हैं। अध्ययन के परिणाम के अनुसार ब्रिटेन की 16 प्रतिशत कंपनियों ने अपनी गतिविधियों को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है जबकि 13 प्रतिशत अपने ऑपरेशन के कम से कम एक हिस्से को स्थानांतरित करने पर विचार कर रही हैं।

केवल तीन प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे ऑपरेशंस स्थानांतरण तो कर रही हैं लेकिन वे ऐसा ब्रेक्जिट के कारण नहीं कर रही जबकि 62 प्रतिशत ने कहा कि ब्रेक्जिट को लेकर उनकी ऑपरेशंस के स्थानांतरण की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा तीन प्रतिशत कंपनियों ने कोई जवाब नहीं दिया। यह सर्वेक्षण 30,000 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1200 सदस्यों में किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी