सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में नौ साल की एक स्कूली लड़की ने राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर देश में बहस का दौर शुरू हो गया है।
लड़की का कहना है कि उसने कथित संस्थागत नस्लवाद का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया। छात्रा हार्पर नेल्सन पिछले सप्ताह अपनी कक्षा में राष्ट्रगान के दौरान नहीं खड़ी हुई थी। उसका आरोप है कि 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' देश के मूल लोगों की उपेक्षा करता है। (वार्ता)