पुलिस ने रविवार को बताया कि दक्षिणी थाईलैंड के सूरत थानी प्रांत में रविवार की सुबह एक महिला (57) का शव बरामद किया गया, जो तूफान आने की आशंका के कारण गांव से निकलकर एक राहत शिविर में शरण लेने के लिए घर से निकली थी।
थाईलैंड के नखोन सी थम्मारात प्रांत में तूफान 'पाबुक' शुक्रवार दोपहर बाद 12.45 बजे 75 किमी प्रतिघंटा की तेज हवाओं के साथ नखोन सी थम्मारात पर पहुंच गया। तूफान के मद्देनजर पहले ही लगभग 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। आपदा रोकथाम एवं शमन विभाग के मंत्री उधोमपोर्न कान ने बताया कि सूबे में 80,000 लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सामुई, ताओ और फान्गन पर्यटक द्वीपों तक चलने वाली नौका सेवाओं को रोक दिया गया है और स्थानीय प्रशासन बाढ़ की स्थिति को लेकर निकासी प्रक्रिया के लिए तैयार है। मछली पकड़ने वाले गांवों में भी तूफान के कारण कामकाज रोक दिया गया है।