वॉशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उत्तर कोरिया ही नहीं, बल्कि रूस, पाकिस्तान और अन्य ने अनुत्पादक कदम उठाए जिससे इसका खतरा बढ़ा कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल किसी क्षेत्रीय संघर्ष में किया जा सकता है।
बाइडेन ने परमाणु सुरक्षा पर अपनी टिप्पणी में कहा कि न केवल उत्तर कोरिया, बल्कि रूस, पाकिस्तान और अन्य ने अनुत्पादक कदम उठाए जिससे केवल इसका खतरा बढ़ा कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल यूरोप, दक्षिण एशिया या पूर्वी एशिया में किसी क्षेत्रीय संघर्ष में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक परमाणु बम भी भयंकर नुकसान कर सकता है। इसी कारण से 8 वर्ष पहले राष्ट्रपति ओबामा और मेरी, पद संभालने के दिन से ही परमाणु हमले के खतरे को कम करना मुख्य राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता रही है।