नहीं सुधरा पाक, कश्मीर में आतंकवाद का किया समर्थन

शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (14:21 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन जाए उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। वहां होता वही है जो सेना चाहती है। एक बार फिर पाक जनरल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर राग छेड़ते हुए परोक्ष रूप से वहां आतंकवाद का समर्थन किया है। 
 
सेना प्रमुख बाजवा ने इस्लामाबाद में आयोजित पाक रक्षा दिवस के मौके पर कश्मीर को लेकर बयान दिया कि मैं वहां लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती के साथ खड़े हैं और पूरी बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं।
 
इतना ही नहीं बाजवा ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस होने की बात भी याद दिलाई। पाक जनरल ने कहा कि हमने 1965 और 1971 के युद्ध से बहुत कुछ सीखा है और अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियारों को विकसित किया है।
 
बाजवा का यह बयान उन लोगों के लिए करारा तमाचा है जो बार-बार यह कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। इस बयान के बाद तो भारत को यह उम्मीद भी छोड़ देनी चाहिए कि पाकिस्तान में नई सरकार गठन के बाद शांति कायम हो सकती है और आतंकवाद पर अंकुश लग सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी